Friday, August 31, 2018

WhatsApp स्टेटस विडियो को ऐसे करें डाउनलोड

साल 2017 में सोशल मीडिया पर stories फीचर की भरमार रही, या यूं कहें कि साल 2017 सोशल मीडिया के लिए stories के नाम रहा। दरअसल इस साल फेसबुक, वॉट्सऐप, और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के सभी मुख्य प्लैटफॉर्म्स ने अपने ऐप में 'स्टोरीज़' फीचर ऐड करने का फैसला लिया। इस पर तस्वीरें या विडियोज स्नैपचैट की तरह एक दिन बाद खुद-ब-खुद हट जाती हैं। इस फीचर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आते ही धूम दिया। लोगों ने स्टोरीज़ फीचर में तस्वीरें और विडियोज शेयर करने शुरू कर दिए। इस फीचर को सोशल मीडिया पर आए हुए करीब एक साल बीत चुका है लेकिन अभी भी लोगों में इसका क्रेज बना हुआ है।

from टिप्स और ट्रिक्स, कैसे करें, Tips and Tricks, How to | NavBharat Times https://ift.tt/2NCnn0e

No comments:

Post a Comment