फेसबुक के मालिकाना वाले पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को दुनियाभर में करीब 1.5 बिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। कंपनी के मुताबिक, ऐप के जरिए लगभग हर दिन 60 मिलियन मेसेज हर रोज भेजे जाते हैं। सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने 2014 में वॉट्सऐप का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने ज्यादा रेवेन्यू और यूज़र बेस के लइए वॉट्सऐप वेब वर्ज़न पेश किया था। यानू यूजर्स वॉट्सऐप वेब के जरिए अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक पीसी पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
from टिप्स और ट्रिक्स, कैसे करें, Tips and Tricks, How to | NavBharat Times https://ift.tt/2lMOqcZ
No comments:
Post a Comment